सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शुक्रवार से उत्सव का रंग और विरोध की गर्मी एक साथ देखने को मिलेगी। एक तरफ 26 दिसंबर से भव्य ‘पचमढ़ी उत्सव’ का आगाज हो रहा है, तो दूसरी तरफ ईको-सेंसिटिव जोन के विरोध में पूरा शहर 3 घंटे के लिए बंद रहेगा। पर्यटकों के लिए सजे कार्निवल और स्थानीय लोगों के गुस्से के बीच आज से उत्सव की शुरुआत होगी। पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति ने ईको-सेंसिटिव जोन और प्रस्तावित जोनल मास्टर प्लान के विरोध में शुक्रवार को ‘पचमढ़ी बंद’ का आह्वान किया है। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पूरा बाजार बंद रखा जाएगा। संघर्ष समिति और रहवासी शाम को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) प्रबंधन का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। ढोल और शंख नाद के साथ निकलेगा कारवां विरोध के बीच उत्सव की भव्यता कम नहीं होगी। शुक्रवार को निकलने वाले कार्निवल में महाराष्ट्रीयन ढोल की थाप और उज्जैन से आए शंख वादकों की गूंज सुनाई देगी। शिव बारात, आदियोगी की विशाल प्रतिमा और आदिवासी संस्कृति की झांकियां मुख्य आकर्षण रहेंगी। जिला पंचायत CEO हिमांशु जैन ने बताया कि 29 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा समेत कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। ये रहेगा 4 दिन का शेड्यूल


