भदोही पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन नया जीवन’:53 असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान

भदोही पुलिस ने असहाय और शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ‘ऑपरेशन नया जीवन’ शुरू किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में यह अभियान थाना दुर्गागंज परिसर में एक विशेष शिविर लगाकर प्रारंभ किया गया। इस विशेष अभियान के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनके माता-पिता नहीं हैं या जिनकी पारिवारिक देखभाल उचित ढंग से नहीं हो पा रही है। ये बच्चे शिक्षा से वंचित थे। अभियान में 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 बच्चों को शामिल किया गया। शिविर के दौरान 10 बच्चों के बैंक खाते मौके पर ही खोले गए। शेष 43 बच्चों के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इन सभी बच्चों का विद्यालयों में जल्द ही नामांकन कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है और उनसे किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन अपराध है। उन्होंने परिजनों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान अभी केवल प्रारंभिक चरण में है। भविष्य में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक संगठनों और सक्षम व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि वे असहाय बच्चों की सहायता में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि भदोही पुलिस का उद्देश्य है कि वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अधिकारी पी.सी. उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, सहायक विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक मिश्रा सहित ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे, विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू, मुधुनन्ना राय और राकेश पांडे जैसे ग्राम स्तर के सहयोगियों की भी उपस्थिति रही।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *