यमुनानगर में देर रात कैल गांव के पास हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा रात करीब एक बजे का है। सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर उसकी सुपर स्पलेंडर बाइक(HR02AA 7151) पड़ी मिली। पुलिस बाइक के जरिए उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। फिलहाल वह आसपास के किसी गांव का निवासी ही बताया जा रहा है। आज होगी शिनाख्त पुलिसकर्मी मान सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कैल के पास एक एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़ा है और साथ में उसकी बाइक भी पड़ी थी। उन्होंने घायल की तलाशी ली, लेकिन उसकी शिनाख्त के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह हादसा किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ है। आसपास सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं। उसकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।


