फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में गुरुवार शाम कुछ दबंगों ने घर के सामने जमकर मारपीट और गाली-गलौज की। इस दौरान दबंगों पर मुहल्लेवासियों और पीड़ित पक्ष की महिलाओं के बीच दहशत फैलाने के लिए नाजायज असलहे लहराने और घर में पुरुष सदस्यों की गैरमौजूदगी में महिलाओं से अभद्रता करने के आरोप भी लगे हैं। मारपीट और गाली-गलौज की यह घटना मुहल्ले के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो कोतवाली और नगर क्षेत्र के चौड़ाखेर (कैनाल) पटरी स्थित एक सर्राफा कारोबारी के घर के बाहर का बताया जा रहा है। कार सवार दबंग आरोपी खखरेरू थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पीड़ित सर्राफा कारोबारी कमलापति सोनी ने बताया कि उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी थी। इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, बल्कि पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें डांटकर भगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम पर खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश पटेल ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई वीडियो या प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। यदि प्रकरण संबंधी शिकायती पत्र या वीडियो उन्हें प्राप्त होता है, तो वायरल वीडियो की जांच करवाकर तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित द्वारा पुलिस पर मामले को अनसुना करने के आरोपों को पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत करार दिया। सीसीटीवी वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से एक घर के सामने रुकता है, तभी एक व्यक्ति उसे मारने-पीटने लगता है, इसके बाद एक अन्य व्यक्ति से युवक की बातचीत हो रही है और फिर से बुरी तरह मारपीट शुरू हो जाती है। एक पक्ष से कई लोग एक युवक को मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए कुछ महिलाएं एवं बच्चे रोते-बिलखते हुए युवक को छोड़ देने की दबंगो फरियाद कर रहे हैं। इस दौरान हमलावरों के द्वारा गाली-गलौज एवं अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जा रहा है।


