कानपुर नगर निगम की सदन बैठक आज:मंगल भवन के आवंटन, नामांतरण जैसे प्रस्तावों पर होगी चर्चा; हंगामे के हैं आसार

कानपुर नगर निगम की सदन बैठक आज:मंगल भवन के आवंटन, नामांतरण जैसे प्रस्तावों पर होगी चर्चा; हंगामे के हैं आसार

कानपुर नगर निगम की सदन की बैठक गुरुवार को नगर निगम के सभागार में होगी। महापौर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंगल भवन की बुकिंग राशि, शहर के नए भवन स्वामियों के लिए फिक्स किए जाने वाले नामांतरण शुल्क, कूड़ा गाड़ियों की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। शहर के विकास को लेकर होने वाली इस बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा करके इसे पास करना है। जिसके लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने दोपहर 12 बजे सदन की बैठक बुलाई है। सदन की बैठक में महापौर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और फिर इसे पार्षदों की रजामंदी के बाद पास किया जाएगा। कानपुर में सबसे ज्यादा है नामांतरण शुल्क प्रदेश में सबसे ज्यादा कानपुर नगर निगम ही नामांतरण के लिए भवन स्वामियों से शुल्क वसूलता था। अभी तक नए भवन खरीदने वाले भवन स्वामियों को मकान में अपना नाम चढ़वाने के लिए सर्किल रेट के आधार पर शुल्क देना होता था। जिसका जबरदस्त विरोध हुआ था। विरोध के बाद इसे कम कर दिया गया था। 15 दिन पहले हुई बैठक में सर्किल रेट या डीएम सर्किल रेट के आधार पर सिर्फ 6500 रुपए लेने का निर्णय लिया गया था। इसी निर्णय पर आज फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा मंगल भवन को 11 हजार रुपए में शादी विवाह के लिए देने के प्रस्ताव पर भी अंतिम मुहर इसी बैठक में लगाई जाएगी। यह मुद्दे भी हैं अहम -फजलगंज में नव निर्मित गंगूबाबा बारात शाला का मांगलिक कार्यों के लिए 21 हजार रुपए में बुकिंग -नानाराव पार्क स्थित श्रीश्याम महोत्वव स्थल धार्मिक और शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यक्रमों के लिए बुकिंग शुल्क निर्धारण -पनकी भाऊ सिंह स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में सीयूजीएल कंपनी को वेस्टू टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने संबंधी अनुबंध पर चर्चा -कोई व्यक्ति या सामाजिक संस्था अपने पूर्वजों के नाम से पार्कों में पौधे, बेंच जैसी चीजें क्षेत्रिय पार्षद की अनुमति से लगा सकते हैं। -सभी वार्डों में मृतक व रिटायर कर्मचारियों के स्थान पर चार-चार सफाई कर्मचारी तैनात करना -केशवपुरम में सत्यम स्वीट हाउस से मसवानपुर चौराहे तक 25.57 लाख रुपए से डिवाइडर की मरम्मत -केशवपुरम में सनी हॉस्पिटल को सत्यम स्वीट हाउस तक 25.20 लाख से डिवाइडर की मरम्मत बैठक में हो सकता है हंगामा नगर निगम में गुरुवार दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक में हंगामे के पूरे आसार हैं। इसमें कई मुद्दों पर सदन को पार्षदों का विरोध सहना पड़ सकता है। जिससे यह माना जा रहा है कि बैठक में हंगामा निश्चित तौर पर होने वाला है। हालांकि मेयर की ओर से पार्षदों को अपने विश्वास में लेकर सभी प्रस्तावों को पास कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *