मुरैना जिले के कैलारस में प्रशासन ने भू-माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला के लिए आरक्षित बेशकीमती 2 बीघा सरकारी जमीन पर माफिया ने कब्जा कर लिया था। गुरुवार को तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर पत्थर की दीवारें तोड़ दीं और जमीन को मुक्त करा लिया। प्रशासन ने अब यह जमीन नगर परिषद को सौंप दी है, जहां जल्द ही गौशाला का निर्माण शुरू होगा। आलोप शंकर पहाड़ी के पास जमा लिया था कब्जा जिला प्रशासन ने आलोप शंकर पहाड़ी के पास स्थित इस जमीन को गौवंश संरक्षण के लिए चिन्हित किया था। लेकिन भू-माफिया की नजर इस बेशकीमती जमीन पर थी। उन्होंने चारों तरफ पत्थर की पक्की बाउंड्रीवाल खड़ी कर ली थी। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर गुरुवार को राजस्व टीम ने सख्ती दिखाते हुए पूरा अतिक्रमण हटा दिया। वर्षों से अटके गौशाला निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। मकानों पर लगाए लाल निशान, खुद हटाने का अल्टीमेटम कार्रवाई के दौरान टीम ने देखा कि आलोप पहाड़ी पर भी लोगों ने अपने मकानों के दायरे बढ़ाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रशासन ने नपाई करने के बाद ऐसे अतिक्रमणों पर लाल निशान लगा दिए हैं। तहसीलदार ने कब्जेधारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपना अतिक्रमण खुद हटा लें, वरना कुछ दिनों बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।


