Jaipur: डांस क्लब में MBBS छात्रों पर हमला, बाउंसरों ने डंडों-रॉड से जमकर पीटा, 10 स्टूडेंट घायल, 1 की हालत गंभीर

Jaipur: डांस क्लब में MBBS छात्रों पर हमला, बाउंसरों ने डंडों-रॉड से जमकर पीटा, 10 स्टूडेंट घायल, 1 की हालत गंभीर

जयपुर: मालवीय नगर स्थित जॉकर क्लब में डांस पार्टी के दौरान हुआ विवाद हिंसक रूप में बदल गया। अपने साथी का जन्मदिन मनाने पहुंचे एमबीबीएस छात्रों के साथ क्लब के बाउंसरों और कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की।

घटना में कई स्टूडेंट घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल छात्र का एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। जबकि एक अन्य छात्र का निजी अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन किया गया है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, आरयूएचएस के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र ईशान अरोड़ा का जन्मदिन था। इस मौके पर उसके साथी स्टूडेंट्स ने मालवीय नगर स्थित जॉकर क्लब में डांस पार्टी रखी थी।

पार्टी के दौरान रात करीब 11:15 बजे डांस करते समय धक्का लगने को लेकर क्लब में मौजूद अन्य लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर क्लब के बाउंसरों ने स्टूडेंट्स के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर स्थिति और बिगड़ गई।

Jaipur attack on MBBS students

आरोप है कि क्लब के बाउंसर और कर्मचारियों ने आशीष चौधरी तथा उसके साथी युवराज, दयानंद, ईशान, सुरेश, रजत और अमित पर हमलावरों ने डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे क्लब में अफरा-तफरी मच गई।

हमले में आशीष चौधरी के सिर में तीन जगह गहरी चोटें आईं, जबकि पैर में भी गंभीर चोट लगी। सुरेश के सिर और आंख पर चोटें आई हैं। अमित के सिर में गहरी चोट बताई गई है। वहीं रजत गिल की पैर की हड्डी टूट गई। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टरों के अनुसार, आशीष की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना सबसे पहले घायल ईशान ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। इसके बाद गोविंदपुरा कालवाड़ निवासी हरेंद्र कुमार गढ़वाल ने जवाहर सर्कल थाने में जॉकर क्लब के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *