फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत निहारिका कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक अस्पताल के बाहर गुरुवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल के बाहर किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान अस्पताल के बाहर मौजूद मरीजों और तीमारदारों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


