सेंट थेरेसा कैथेड्रल चर्च में श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण के बीच भव्य क्रिसमस मिस्सा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव आस्था और भाईचारे के साथ मनाया। इस पवित्र मिस्सा बलिदान की अध्यक्षता बिशप जेम्स अथिकलम ने की। इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर जोसे ली सिरक्कोवे, सहायक पल्ली पुरोहित फादर निक्सन सहित पुरोहितों ने सह-उत्सव किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रार्थना में सहभागिता करते हुए प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात किया। प्रवचन में बिशप ने कहा कि यीशु मसीह संसार में प्रकाश बनकर आए हैं और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रेम, शांति और करुणा का प्रकाश फैलाना चाहिए। उन्होंने विश्वासियों से समाज में सेवा, सद्भाव और आशा का दीप जलाए रखने का आह्वान किया। पर्व के उपलक्ष्य में चर्च परिसर एवं बिशप हाउस में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण का आयोजन भी किया गया। इस सेवा परंपरा के तहत इस वर्ष लगभग एक हजार लोगों को भोजन कराया गया। रोशनी से सजा कैथेड्रल और उल्लासपूर्ण वातावरण शहर के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।


