मप्र में करीब 4667 करोड़ रुपए के दस नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। यह सभी प्रोजेक्ट वन अनुमति और भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने के कारण अटक गए हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्हें फिर से शुरू करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। पता चला है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर 5 जनवरी 2026 को एक बैठक बुलाने को कहा है। पत्र में उन सड़कों की जानकारी भी दी गई है, जिनका निर्माण प्रशासनिक अड़चनों के चलते अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन मार्गों को पहले ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन राज्य सरकार इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस कारण यह अटके हैं। बताया जाता है कि बैठक में सीएम यादव न केवल पहले से स्वीकृत सड़कों पर चर्चा करेंगे, बल्कि प्रदेश में प्रस्तावित अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के मुद्दों को भी केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष रखेंगे। यह 10 प्रोजेक्ट अटके हुए हैं… कब टेंडर हुए, कितनी लागत और समयावधि


