रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किसानों से कहा:आप प्राकृतिक खेती करें, सर्टिफिकेशन से मार्केटिंग तक की व्यवस्था हम करेंगे

रीवा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किसानों से कहा:आप प्राकृतिक खेती करें, सर्टिफिकेशन से मार्केटिंग तक की व्यवस्था हम करेंगे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रीवा में बसामन मामा गौ वन्य विहार में प्राकृतिक खेती के प्रकल्प का उद्घाटन किया। इस मौके पर शाह ने किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यह धारणा गलत है कि प्राकृतिक खेती से उत्पादन कम होता है। मैंने स्वयं अपने खेतों में प्राकृतिक खेती को अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय बड़े स्तर पर प्राकृतिक खेती की उपज के प्रमाणीकरण का काम कर रहा है। आप प्राकृतिक खेती की शुरुआत कीजिए, आपकी उपज के सर्टिफिकेशन, पैकेजिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था हम करेंगे। केंद्र सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के इसका जिम्मा सहकारिता विभाग को दिया है। जल्द ही देशभर में 400 से अधिक प्रयोगशालाओं के जरिए किसान को प्राकृतिक खेती का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे किसानों की आय भी डेढ़ गुना तक बढ़ेगी। दुनियाभर में प्राकृतिक खेती का बड़ा बाजार खड़ा हो रहा है। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने उन्हें गौवंश विहार का भ्रमण कराया। ग्वालियर में मेले का शुभारंभ… टैक्स में छूट पर संशय इधर, अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेला का शुभारंभ ​िकया । इसके साथ ही मेले की औपचारिक शुरूआत हो गई है, लेकिन मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलने वाली परिवहन टैक्स छूट को लेकर अब तक संशय बना हुआ है। क्योंकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस छूट को लेकर कोई घोषणा नहीं की। जबकि, ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने इस कार्यक्रम में छूट की घोषणा की उम्मीद बांधते हुए मेला में अपने स्टॉल तैयार करना शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं विभिन्न कंपनियों के डीलरों के यहां हजारों वाहनों की बुकिंग मेले में मिलने वाली परिवहन टैक्स छूट की उम्मीद में रुकी हुई भी है। वहीं 120 वर्ष पुराने इस व्यापार मेले का शुभारंभ पहली बार रिमोट के जरिए किया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *