वाराणसी में बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने रौंदा:आधी रात में हाईवे पर बिखेर शव के टुकड़े, पॉलीथीन में लपेटकर पुलिस ले गई मोर्चरी

वाराणसी में बाइक सवार जीजा-साले को ट्रक ने रौंदा:आधी रात में हाईवे पर बिखेर शव के टुकड़े, पॉलीथीन में लपेटकर पुलिस ले गई मोर्चरी

वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे ने जीजा-साले की जान ले ली। भीषण कोहरे के बीच बाइक सवार जीजा साले को सड़क पर दौड़ता लोडर नहीं दिखा। पेट्रोल पंप पर जाते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार लोडर ने रौंद दिया। दोनों को रौंदते हुए ट्रक मौके से फरार हो गया। दोनों मृतकों के शव टुकड़ों में बंट गए और पूरी सड़क पर बिखर गए। चोलापुर थाना क्षेत्र में हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एक साथ रखवाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरा और सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को पॉलिथीन में समेटकर मॉर्च्युरी भिजवाया। परिजन शव से लिपटकर भोर तक बिलखते रहे। वारदात के बाद लोडर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र निवासी नितीश राजभर (40वर्ष) अपनी ससुराल में वाराणसी के जगदीशपुर चोलापुर में आया था। रात में नतीश अपने रिश्ते में साले दीपक राजभर (28) के साथ बाजार गया था, रात 10 बजे के बाद दोनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान दीपक ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक को वापस घुमा लिया और टिसौरा पेट्रोल पंप की ओर चल दिए। टिसौरा पंप के पास अचानक बाइक को मोड़ते ही पीछे से तेज रफ्तार लोडर ने उन्हें टक्कर मारी दी। लोडर की स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों उससे टकराने के बाद फंस गए और पहिए के नीचे आ गए। लोडर चालक दोनों को रौंदता हुआ भाग निकला। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तड़पते और छटपटाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची चाेलापुर पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उनकी बाइक और मोबाइल समेत अन्य दस्तावेजों से शिनाख्त की गई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी। कुछ किमी दूर मौजूद परिजन दोनों के घर लौटने का इंतजार कर रहे थे, तब तक जीजा-साले की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देखकर बिलखने लगे। नितीश राजभर के परिजनों को धुरदौड़ चंदवक में सूचना दी गई, कोहरे के चलते उनके परिजन भोर तक पहुंच पाएंगे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचाया फिर मोर्चरी में भिजवाया, जहां दोनों का आज दोपहर पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि दीपक अविवाहित है और उसकी शादी करने की तैयारी चल रही थी। फिलहाल वह दानगंज बाजार में किसी दुकान पर काम करता था। जीजा से उसका अधिक लगाव था इसीलिए उनके आने पर काम छोड़कर साथ गया था। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले लोडर की तलाश कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *