बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध:भोपाल में आक्रोश, मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर सकल हिन्दू समाज ने किया पुतला दहन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध:भोपाल में आक्रोश, मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर सकल हिन्दू समाज ने किया पुतला दहन

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में भोपाल में शनिवार को आक्रोश देखने को मिला। सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर पुतला दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हत्याओं, धार्मिक उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघनों को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां अल्पसंख्यक हिंदू समाज को सुरक्षा देने की मांग की। हाथों में तख्तियां लिए लोग हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो और मानवाधिकारों की रक्षा करो जैसे नारे लगाते नजर आए। पुतला दहन के जरिए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। हिंदू परिवारों को निशाना बनाने का आरोप प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़, धार्मिक स्थलों का अपमान, जबरन पलायन और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचारों की खबरें बेहद चिंताजनक हैं और यह पूरे मानव समाज के लिए शर्मनाक स्थिति है। सकल हिन्दू समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल किसी एक देश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों से जुड़ा विषय है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रहने वाले हिंदू नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी हस्तक्षेप की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय समय रहते हस्तक्षेप नहीं करता है, तो अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति और भयावह हो सकती है। उन्होंने बांग्लादेश में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *