बागपत में भड़काऊ पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार:धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज

बागपत के खेकड़ा कस्बे में एक मुस्लिम युवक को सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो से धार्मिक भावनाएं भड़काने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। वायरल वीडियो में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की जलकर हत्या का फुटेज दिखाया गया था। आरोपी युवक वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रहा था कि जो भी उनके नबी की शान में गुस्ताखी करेगा, उसका यही अंजाम होगा। इस पोस्ट के सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। हिंदू रक्षा दल के नगर प्रमुख शुभम यादव ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने रिहान नामक व्यक्ति पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो बनाने और अपलोड करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रिहान को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू संगठनों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। हिंदू नेता आकाश त्यागी ने कहां की ऐसी जिहादी मानसिकता वाले लोगों पर कठोरता कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कोई बीजिहादी मानसिकता का व्यक्ति इस तरह की हरकत ना कर सके।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *