पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक युवक पर होटल के अंदर हमला किया गया। यह घटना 24 दिसंबर की शाम को हुई, जब कुछ युवकों ने मोहम्मद इरशाद नामक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटा और सड़क पर घसीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित मोहम्मद इरशाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी आरोपी अभय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था, लेकिन अभय के मन में रंजिश बनी हुई थी। 24 दिसंबर की शाम इरशाद बंडा तिराहे पर स्थित एक होटल में चाय पी रहा था। तभी अभय, गोविंदा, शोभित, अंकित और पांच अज्ञात युवक, जिन्होंने अपने चेहरे छुपा रखे थे, होटल में घुस आए। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते इरशाद पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे होटल के अंदर ही लाठी-डंडों से पीटा और सड़क तक खींच लाए। इरशाद का आरोप है कि हमलावरों अभय और गोविंदा के पास अवैध तमंचे भी थे। जब राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावर गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। जाते समय उन्होंने इरशाद को जान से मारने की धमकी दी और कहा, “आज तो तू बच गया, लेकिन अगली बार मिला तो तमंचे की बट से नहीं, सीधा गोली मार देंगे।” बिलसंडा के एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


