हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी के घर के कैमरे चालू:पेशी पर ले जाते समय बदमाशों ने की थी फायरिंग, पड़ोसियों ने कहा- बड़ा बेटा वकालत कर रहा

हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी के घर के कैमरे चालू:पेशी पर ले जाते समय बदमाशों ने की थी फायरिंग, पड़ोसियों ने कहा- बड़ा बेटा वकालत कर रहा

मेरठ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर रुड़की कारागार से पेशी पर लक्सर ले जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस जानलेवा हमले में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले में दो पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने मेरठ स्थित मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में विनय त्यागी के घर का दौरा किया। पड़ोसियों ने बताया कि यह घर पिछले पांच साल से बंद पड़ा है। हालांकि, घर के कैमरे अभी भी संचालित हो रहे हैं। पड़ोसियों को विनय त्यागी की पत्नी और बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके एक बेटी और दो बेटे हैं, जिनमें से बड़ा बेटा वकालत कर रहा है। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाने के गांव खाईखेड़ी निवासी सीएमएस से रिटायर्ड सेवाराम त्यागी के बेटे विनय त्यागी उर्फ टिंकू ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। 16 वर्ष की आयु में उन्होंने कक्षा के अंदर एक सहपाठी पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया। वहां से छूटने के बाद विनय फिर से अपराध में लिप्त हो गए और 1985 में शरद त्यागी के गिरोह में शामिल हो गए। विनय त्यागी ने रंगदारी न देने पर अरोड़ा बेकरी के मालिक की हत्या कर दी थी। 2005 में उन्होंने कुख्यात बदन सिंह बद्दो, नीरज भाटी और धर्मेंद्र सिरोही के साथ मिलकर पांडवनगर में केबल कारोबारी अधिवक्ता शैलेंद्र पाल की गोली मारकर हत्या की। 2015 में उन्होंने अजय जडेजा गैंग के शूटर प्रवीण शर्मा और राजीव टिहरी की भी हत्या की थी। चार जून 2024 को दिल्ली के कृष्णा नगर से मेरठ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गए थे। करीब डेढ़ महीने पहले देहरादून पुलिस ने उन्हें चोरी के एक मामले में फिर गिरफ्तार किया था। विनय मेरठ के मेडिकल थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *