कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास किया गया। यह घटना फर्रुखाबाद चौराहे के पास कस्बा चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई। पांच कार सवार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार बदमाशों ने युवक को रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब आसपास के लोग हंगामा और मारपीट देखकर मौके की ओर दौड़े, तो सभी आरोपी अपनी कार से फरार हो गए। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रायखेड़ा गांव निवासी पीड़ित अमित यादव ने इस संबंध में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच की बात कह रही है। पीड़ित अमित यादव ने बताया कि वह बैंक में 1 लाख 60 हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे। झोले में रुपये रखे हुए रहे, तभी एक कार आकर रुकी और युवक ने उसे बुलाया। झोला में पैसा होने की वजह से कार सवार की बात को अनसुना कर दिया। ऐसे में पांच युवक कार से उतरे और मारपीट करते हुए झोला छीनने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। इतने में युवक भाग निकले।


