जेप्टो कल ड्राफ्ट IPO पेपर्स फाइल करेगी:अगले साल लिस्टिंग की तैयारी; IPO से ₹4500 करोड़ जुटाने का प्लान

जेप्टो कल ड्राफ्ट IPO पेपर्स फाइल करेगी:अगले साल लिस्टिंग की तैयारी; IPO से ₹4500 करोड़ जुटाने का प्लान

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो कल यानी 26 दिसंबर को गोपनीय तरीके से IPO के लिए अपना DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल करने वाली है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दी है। कंपनी नए साल (2026) में शेयर बाजार में लिस्ट होने की प्लानिंग कर रही है। जेप्टो के इस कदम से क्विक कॉमर्स सेक्टर में कंपटीशन बढ़ेगा और ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन मिलेगा। इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप जैसे- ब्लिंकिट (इटरनल) और इंस्टामार्ट (स्विगी) स्टॉक एक्सचेंज में पहले ही लिस्ट हो चुके हैं। DRHP फाइल करने का मतलब कॉन्फिडेंशियल रूट से DRHP फाइल करने का फायदा यह है कि कंपनी पहले SEBI के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करती है, लेकिन पब्लिक के सामने ज्यादा डिटेल्स नहीं आती। इससे कंपनी को फीडबैक मिलता है और जरूरी बदलाव करने का मौका मिलता है। जेप्टो ने प्री-फाइलिंग का काम पूरा कर लिया है, उम्मीद है कल स्टेकहोल्डर्स को इस बारे में इन्फॉर्म करेगी। IPO से 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी जेप्टो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेप्टो का IPO करीब $500 मिलियन (करीब ₹4500 करोड़) का हो सकता है। इसमें फ्रेश शेयर्स के साथ-साथ मौजूदा इनवेस्टर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। जुटाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा कंपनी अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को विस्तार करने में खर्च करेगी। क्योंकि कंपनी का इस सेक्टर के बड़े प्लेयर्स- ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट और फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ कॉम्पिटिशन है। ₹63,000 करोड़ है जेप्टो का वैल्यूएशन जेप्टो के साथ काम कर रहे बैंकर्स में एक्सिस बैंक, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, मॉर्गन स्टैनली, HSBC और गोल्डमैन सैक्स की इंडियन यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी की लेटेस्ट वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹63,000 करोड़) है, जो इस साल अक्टूबर में 450 मिलियन डॉलर (₹4,200 करोड़) फंडिंग राउंड के बाद आई थी। 2020 में हुई थी जेप्टो की शुरुआत जेप्टो बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है। इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी। इसके फाउंडर्स आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा हैं। महज 5-6 साल में कंपनी की ग्रोथ काफी बेहतर रही है। अब कंपनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। फंडिंग की बात करें तो 2023 में कंपनी ने जून में ₹6,000 करोड़, अगस्त में ₹3,050 करोड़ और नवंबर में ₹3,100 करोड़ जुटाए थे। इस साल अक्टूबर में ₹4,042 करोड़ फंड रेज किया जिसका राउंड US पेंशन फंड ने लीड किया। ————————– ये खबर भी पढ़ें… मीशो ने पहले दिन 53.23% रिटर्न दिया: IPO की लिस्टिंग 50% प्रीमियम पर हुई; एकस लिमिटेड पहले दिन 22% चढ़कर बंद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के IPO की 10 दिसंबर शेयर बाजार (BSE-NSE) में लिस्टिंग 50% प्रीमियम के साथ 167 रुपए पर हुई। दिनभर के कारोबार के बाद ये 59.09 (53.23%) ऊपर 170.09 रुपए पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *