गुरुवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के तारिक रहमान लंदन से 17 साल बाद बांग्लादेश पहुंचे। उन्होंने रैली को भी संबोधित किया। इसी बीच एक और हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि यह हमला उगाही से जुड़ा हुआ है।
मृतक की पहचान अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, राजबाड़ी में एक हिंदू युवक की जबरन वसूली के आरोप में हत्या कर दी गई। खबर है कि पंग्शा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कम से कम दो केस दर्ज थे, जिनमें एक मर्डर केस भी शामिल था।
भीड़ ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजबाड़ी में जबरन वसूली के आरोप में भीड़ ने सम्राट पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पंग्शा उपजिला हेल्थ कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके चलते मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
आपराधिक गिरोह का सदस्य था अमृत मंडल
सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रता सरकार ने बताया कि यह घटना होसेनडांगा गांव में घटी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमृत मंडल एक आपराधिक गिरोह का सदस्य था और लंबे समय से जबरन वसूली समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।
बता दें कि यह घटना तब घटी जब मंडल और उसके गिरोह के सदस्य शाहिदुल के घर गए और फिरौती की मांग की। शाहिदुल और उसके परिवार ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मंडल के साथी भागने में सफल रहे, लेकिन वह हथियारों के साथ पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने हिंदू युवक की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बांग्लादेश में हिंसा जारी
बता दें कि उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों भीड़ ने एक हिंदू युवक, दीपू दास, की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भीड़ ने उसके शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी थी।


