ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रोजेक्ट मैनेजर से कार लूट ली और पिस्टल की बट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है, जो यमुना सिटी क्षेत्र में एक नामी बिल्डर के प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। नवीन किसी काम से ग्रेटर नोएडा आए थे। देर रात लौटते समय उनकी एक कार खराब हो गई थी, जिसके बाद वे दूसरी कार से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 12:05 बजे चिरसी गांव के बाहर स्थित आरएमसी प्लांट के गेट के सामने नवीन कुमार की कार को रोकते हुए बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले रास्ता पूछने का बहाना किया। जब कार रुकी, तो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर नवीन को धमकाना शुरू किया। विरोध करने पर उन्होंने पिस्टल की बट से नवीन के सिर पर वार किया। हमले के बाद बदमाश नवीन की कार लूटकर फरार हो गए। कार में नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही कासना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल नवीन कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लूट की घटना का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीम सहित चार टीमें गठित की गई हैं।


