टीकमगढ़ में 69वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने स्थानीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल ढोंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खिलाड़ियों को मिल रहे भोजन और नाश्ते की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों और उनके कोच-मैनेजर से आवास तथा भोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कलेक्टर श्रोतिय ने खिलाड़ियों के साथ भोजन भी किया। उन्होंने डीईओ हनुमत सिंह चौहान को निर्देश दिए कि नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने सभी समिति अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बाहर से आए खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर डीईओ हनुमत सिंह चौहान, डीपीसी पीआर त्रिपाठी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ जैन, जिला योजना अधिकारी सीएल अहिरवार, शैलेश श्रीवास्तव सहित कई समितियों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश ने असम को हराया प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को ढोंगा ग्राउंड और अमर शहीद नारायण दास खरे हॉकी ग्राउंड पर कुल 17 मैच खेले गए। इनमें मध्यप्रदेश ने असम को 5-1 से हराया, जबकि चंडीगढ़ ने सीबीएससी पर 6-0 से जीत दर्ज की। मणिपुर ने तेलंगाना को 4-1 से पराजित किया और दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 5-0 से हराया। गुजरात और पांडिचेरी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।


