गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बहुजन नायक और वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के संघर्ष, शौर्य और सामाजिक योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी ने अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़े होकर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। साहस और आत्मसम्मान का प्रतीक था उनका जीवन
जिला महासचिव रामनाथ यादव ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का संपूर्ण जीवन साहस, आत्मसम्मान, नेतृत्व और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज के हर वर्ग को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी जयंती कार्यक्रम में जिला महासचिव रामनाथ यादव के साथ बृजनाथ मौर्य, मैना भाई, लालजी भारती, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, स्वतंत्र सिंह यादव, रामशरण यादव, सच्चिदानंद यादव, अनिल भारती, भृगुनाथ निषाद, मोहम्मद सलीम, सर्वेश यादव, रामहित यादव, मनोज पाण्डेय, श्याम सुंदर और रामभवन सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


