जालोर में माली-समाज की 325 प्रतिभाओं को किया सम्मानित:सही करियर रास्ता चुनने के लिए किया जागरूक

जालोर में माली-समाज की 325 प्रतिभाओं को किया सम्मानित:सही करियर रास्ता चुनने के लिए किया जागरूक

जालोर शहर के भीनमाल रोड स्थित वीरम नगर में माली समाज छात्रावास परिसर में गुरुवार को 6वां करियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ज्योतिबा फूले शिक्षा आगृति मंच के देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में माली समाज जालोर की 325 प्रतिभाओं और भामाशाहों को सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों को करियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिक्षा के प्रति जागरूकता उद्देश्य स्टूडेंट्स को शिक्षा के प्रति जागृत करने और सही करियर रास्ता चुनने में सहायता देने के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के आहोर, भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा, सायला, बागोड़ा और जालोर सहित विभिन्न क्षेत्रों से समाज की प्रतिभाओं ने भाग लिया। 325 प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान ज्योतिबा फूले शिक्षा आगृति मंच की ओर से कक्षा 8, 10 और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा साल 2025 में सरकारी नौकरी में नव चयनित प्रतिभाओं को बैग, डॉक्यूमेंट फोल्डर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं और भामाशाहों को भी सम्मान प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने दिया करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। विशेषज्ञों ने पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी सेवाओं से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की, जिससे छात्र-स्टूडेंट्स को भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिल सके। मुख्य और विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद समारोह के मुख्य अतिथि यूपीएससी में चयनित जयदीप गहलोत रहे। विशिष्ट अतिथियों में भरत देवड़ा (एक्सईएन, भीनमाल), रमेश सुंदेशा (सेवानिवृत्त तहसीलदार), डॉ. मनीषा सांखला (एमबीबीएस, पीजी गायनिक, एफएमसी) और ममता सोलंकी (व्याख्याता, जालोर) शामिल रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत और शिक्षा को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। तस्वीरों में देखें…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *