कानपुर में घर में घुसकर हमलावरों ने महिला पर हमला कर दिया। उसे लात-घूंसों से जमकर मार। मारपीट में उसके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रावतपुर पुलिस को तहरीर दी। मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्जकर जांच के आदेश दिए हैं। दौलतपुर धामी खेड़ा मसवानपुर निवासी रजोला सोनकर ने पुलिस आयुक्त को दी तहरीर में बताया कि घर में सामान चोरी होने की घटना पर पड़ोस के कुलदीप सोनकर आदि के खिलाफ रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । इसी मुकदमे को लेकर वह लोग रंजिश मानने लगे। 6 दिसम्बर को 10:30 बजे राजबहादुर, कुलदीप सोनकर, बलवान कुशवाहा द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी दी गई थी। जिस पर पीड़िता ने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने लात घूंसों से मारने लगे। जिससे दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद रजोला सोनकर ने आरोपियों के खिलाफ रावतपुर पुलिस को तहरीर दी।


