निवाड़ी में स्कूल वैन को बच्चों ने लगाया धक्का:पृथ्वीपुर में स्कूल जाते समय हुआ था खराब; ट्रैफिक प्रभारी बोले- कार्रवाई करेंगे

निवाड़ी में स्कूल वैन को बच्चों ने लगाया धक्का:पृथ्वीपुर में स्कूल जाते समय हुआ था खराब; ट्रैफिक प्रभारी बोले- कार्रवाई करेंगे

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर तहसील में बुधवार सुबह सांदीपनी स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल ले जा रहा एक निजी वाहन बीच रास्ते में खराब हो गया। इसके बाद बच्चों को वाहन को धक्का लगाते हुए देखा गया। गुरुवार को पूरी घटना का वीडियो सामने आया। इसके बाद पेरेंटस ने छात्रों की सुरक्षा और उनके परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों की स्थिति पर सवाल उठाए है। वैन के खराब होने पर बच्चों ने लगाया धक्का जानकारी के अनुसार, निजी वाहन (यूपी57ई3718) नंबर का यह बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। इस दौरान वह रास्ते में अचानक खराब हो गया। बच्चों ने वाहन को धक्का लगाते हुए उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की। स्कूली वाहनों की सुरक्षा नियमों की अनदेखी स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली वाहनों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों के तहत, इन वाहनों का फिट होना, आपातकालीन उपकरणों से लैस होना और समय-समय पर उनकी जांच अनिवार्य है। लेकिन, इस मामले में इन नियमों का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा। यातायात प्रभारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने इस पूरे मामले पर कहा कि सभी अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष वाहन पर भी कार्रवाई की जाएगी, खासकर यदि बच्चे उसे धक्का दे रहे थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *