सिंचाई पानी की मांग पर किसानों का प्रदर्शन:तारानगर में आईजीएनपी कार्यालय का घेराव, सीएम को ज्ञापन सौंपा

सिंचाई पानी की मांग पर किसानों का प्रदर्शन:तारानगर में आईजीएनपी कार्यालय का घेराव, सीएम को ज्ञापन सौंपा

चूरू के तारानगर में सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। तारानगर क्षेत्र के कैलाश माइनर से जुड़े किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। किसानों ने सरकार और नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान मंगलचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि पानी की मांग करने पर विभाग के अधिकारी उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब किसानों के पाइप तक काट दिए जाते हैं। इस विरोध प्रदर्शन में सुखवासी, चंगोई, किरसाली, पंडरेउ, भलाऊ सहित कई गांवों के किसान शामिल हुए। किसानों ने सिंचाई के पानी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता राजेश वर्मा और अधिशाषी अभियंता को सौंपा। इस अवसर पर कैप्टन रामकुमार कस्वां, चंदगीराम बाबल, मंगल शर्मा, नरेश राठौड़, लाल सिँह राठौड़, करतार सिँह राठौड़, बलवीर मेघवाल, रामकुमार नाई, गिरधारी मेघवाल, दुलाराम मेघवाल, लीलाधर शर्मा, भवानी सिँह राठौड़, भंवरलाल शर्मा, गुलजारी लाल शर्मा, मेहर चंद महिया, मोमन डूडी, मोहन लाल मीणा, महेन्द्र राठौड़, रतन लाल महिया, सुरेन्द्र जाखड़, प्रभुदयाल, भूपसिँह नूईयां, रोहिताश नाई, मांगीलाल महिया, हड़मान और मुकेश चैहान सहित अनेक किसान मौजूद थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *