आरडीडीई अहसन ने दो विद्यालयों के शिक्षकों को किया सम्मानित:उत्कृष्ट पठन-पाठन, ड्रेस कोड व अनुशासन के लिए पुरस्कृत किया गया

आरडीडीई अहसन ने दो विद्यालयों के शिक्षकों को किया सम्मानित:उत्कृष्ट पठन-पाठन, ड्रेस कोड व अनुशासन के लिए पुरस्कृत किया गया

बांका जिले के रजौन प्रखंड में शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने दो विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। गुरुवार को उन्होंने मझगांय-डरपा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर और धौनी-बामदेव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी का भ्रमण किया, जहां उत्कृष्ट पठन-पाठन, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण की सराहना की गई। उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल तैयार किया बीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क के हवाले से बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की प्रधान शिक्षिका कुमारी अर्चना और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी की वरीय शिक्षिका सारिका पाटनी व बीपीएससी से आए प्रधान शिक्षक ने अन्य शिक्षकों के सहयोग से उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल तैयार किया है। विद्यालयों में ड्रेस कोड का प्रभावी पालन, नियमित पठन-पाठन और सुव्यवस्थित दिनचर्या के कारण बच्चों की उपस्थिति व अनुशासन में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में 42 बच्चे नामांकित हैं। वहीं, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में कुल 124 नामांकित बच्चों में से प्रतिदिन 115-116 बच्चे पूर्ण ड्रेस कोड में उपस्थित रहते हैं। दोनों विद्यालयों में रंग-रोगन, पुष्प वाटिका, नियमित कक्षाओं का संचालन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे विद्यालय का वातावरण आकर्षक और प्रेरक बना है। अन्य विद्यालयों को भी चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा आरडीडीई अहसन ने घोषणा की कि ड्रेस कोड लागू करने, पठन-पाठन को सुदृढ़ करने और सुंदर शैक्षणिक वातावरण बनाने वाले अन्य विद्यालयों को भी चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ कलम और चॉक भी भेंट किए। इस दौरान आरडीडीई ने मुखिया से विद्यालय परिसर में मौजूद गड्ढों के समतलीकरण का अनुरोध किया, जिस पर मुखिया ने शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया। मड़नी जाने से पहले, आरडीडीई ने रजौन बीआरसी का भी निरीक्षण किया और वहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा की। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधान लिपिक वेदानंद सिंह, बीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क, भागलपुर डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार और मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश उर्फ टिंकू सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। बांका जिले के रजौन प्रखंड में शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने दो विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। गुरुवार को उन्होंने मझगांय-डरपा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर और धौनी-बामदेव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी का भ्रमण किया, जहां उत्कृष्ट पठन-पाठन, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण की सराहना की गई। उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल तैयार किया बीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क के हवाले से बीआरसी लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की प्रधान शिक्षिका कुमारी अर्चना और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी की वरीय शिक्षिका सारिका पाटनी व बीपीएससी से आए प्रधान शिक्षक ने अन्य शिक्षकों के सहयोग से उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल तैयार किया है। विद्यालयों में ड्रेस कोड का प्रभावी पालन, नियमित पठन-पाठन और सुव्यवस्थित दिनचर्या के कारण बच्चों की उपस्थिति व अनुशासन में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में 42 बच्चे नामांकित हैं। वहीं, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में कुल 124 नामांकित बच्चों में से प्रतिदिन 115-116 बच्चे पूर्ण ड्रेस कोड में उपस्थित रहते हैं। दोनों विद्यालयों में रंग-रोगन, पुष्प वाटिका, नियमित कक्षाओं का संचालन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे विद्यालय का वातावरण आकर्षक और प्रेरक बना है। अन्य विद्यालयों को भी चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा आरडीडीई अहसन ने घोषणा की कि ड्रेस कोड लागू करने, पठन-पाठन को सुदृढ़ करने और सुंदर शैक्षणिक वातावरण बनाने वाले अन्य विद्यालयों को भी चिह्नित कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ कलम और चॉक भी भेंट किए। इस दौरान आरडीडीई ने मुखिया से विद्यालय परिसर में मौजूद गड्ढों के समतलीकरण का अनुरोध किया, जिस पर मुखिया ने शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया। मड़नी जाने से पहले, आरडीडीई ने रजौन बीआरसी का भी निरीक्षण किया और वहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा की। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधान लिपिक वेदानंद सिंह, बीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क, भागलपुर डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार और मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश उर्फ टिंकू सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *