संतकबीरनगर में 27 दिसंबर को होगा सवामनी-हवनोत्सव:श्रीबालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय ध्वज यात्रा के साथ कार्यक्रम

संतकबीरनगर में 27 दिसंबर को होगा सवामनी-हवनोत्सव:श्रीबालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय ध्वज यात्रा के साथ कार्यक्रम

संतकबीर नगर में 27 दिसंबर यानी शनिवार को श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट द्वारा सवामनी प्रसाद ग्रहण एवं हवनोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन खलीलाबाद स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस साल के कार्यक्रम में पंडित अनूप शर्मा उपस्थित रहेंगे। उनके सानिध्य में शनिवार सुबह छह बजे खलीलाबाद समय माता मंदिर से ध्वज यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा रथ पर बालाजी महाराज की प्रतिमा के साथ मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, बैंक चौराहा, शुगर मिल होते हुए एचआरपीजी कॉलेज पहुंचेगी। ध्वज यात्रा के उपरांत, सुबह नौ बजे से सुंदरकांड पाठ, 11 बजे से हवन प्रारंभ, और दोपहर 12 बजे से श्रृंगार व कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। शाम पांच बजे से आरती के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। पंडित अनूप शर्मा का स्वागत शुक्रवार सुबह नौ बजे खलीलाबाद सरैया बाईपास पर बाइक रैली निकालकर किया जाएगा। शहर में जगह-जगह उनके स्वागत की भी व्यवस्था की गई है। पंडित अनूप शर्मा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें खलीलाबाद और आसपास के हजारों भक्त शामिल होते हैं। कार्यक्रम की तैयारियां हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में चल रही हैं। गुरुवार को आयोजित बैठक में दुधनाथ विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, सत्येंद्र मिश्र, विवेक वर्मा गोलू, मनमोहन सिंह गेरेटी, सुरेंद्र पांडेय, अनूप राय, सत्यव्रत, सूरज, बंटी, सुधीर श्रीवास्तव, जसबीर सिंह काजू, राजन जायसवाल, जुग्गी लाल और विरेन गुप्ता सहित राहुल पाल मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *