छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक भालू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक स्टील ग्रिल को लांघकर शिव मंदिर में प्रवेश करता दिख रहा है। यह घटना 24 दिसंबर की रात की है और कॉलोनी के निवासियों ने इसे अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। यह घटना नगरी इलाके के देवपुर स्थित शासकीय जेडी कॉलोनी में हुई। वीडियो में भालू मंदिर के अंदर शिवलिंग के पास रुकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह वहां रखे एक डिब्बे के ढक्कन को खोलने का प्रयास करता है, लेकिन सफल न होने पर वापस लौट जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सूचना के बाद जिसके बाद वन विभाग ने कॉलोनी वासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, कॉलोनी वासियों ने चार से पांच महीने पहले आपसी सहयोग से इस शिव मंदिर की स्थापना की थी। भालू आज तड़के करीब 4:30 बजे मंदिर परिसर में पहुंचा था। कुछ लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य का मानना है कि भालू भोजन या पानी की तलाश में आया होगा, क्योंकि मंदिर परिसर में तेल का डिब्बा भी रखा हुआ था। लगातार गश्त कर रहा वन विभाग यह पहली बार नहीं है जब इस परिसर में वन्यजीवों की मौजूदगी देखी गई है। इससे पहले भी कुछ दिनों पूर्व यहां भालू और उससे पहले तेंदुए को देखा गया था, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। शासकीय जेडी कॉलोनी देवपुर में एक पहाड़ी के ठीक नीचे स्थित है, जो तेंदुआ और भालू जैसे वन्यजीवों के आवास के लिए अनुकूल क्षेत्र माना जाता है। वन विभाग के अनुसार, उनकी टीम तेंदुआ और भालू प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।


