जयपुर में क्रिसमस के जश्न की फोटोज और VIDEO:चर्च को यीशु मसीह के जन्म की झांकियों से सजाया, हफ्ते भर होंगे अलग-अलग आयोजन

जयपुर में क्रिसमस के जश्न की फोटोज और VIDEO:चर्च को यीशु मसीह के जन्म की झांकियों से सजाया, हफ्ते भर होंगे अलग-अलग आयोजन

जयपुर में क्रिसमस का पर्व पूरी श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। शहर के अलग-अलग चर्च में सुबह से ही प्रार्थनाओं, कैरोल गायन और सामूहिक समारोहों का आयोजन हुआ। चर्च परिसरों को क्रिसमस की थीम पर रंग-बिरंगी लाइट्स, सितारों, क्रिसमस ट्री और यीशु मसीह के जन्म की झांकियों से सजाया गया। इससे माहौल पूरी तरह उत्सवी हो उठा। सेंट जेवियर्स चर्च, ऑल सेंट्स चर्च सहित अन्य चर्चों में आधी रात और सुबह विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। इन सभाओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और यीशु मसीह के जन्म का संदेश साझा किया गया। आगे देखिए जयपुर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज… क्रिसमस कैरोल्स ने बांधा समा चर्च में बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक क्रिसमस कैरोल्स ने वातावरण को भावनात्मक और आनंदमय बना दिया। ‘जॉय टू द वर्ल्ड’, ‘साइलेंट नाइट’ जैसे गीतों के साथ प्रभु यीशु के जीवन और उनके संदेशों को स्मरण किया गया। कैरोल गायन के दौरान पूरा परिसर उल्लास और भक्ति से गूंज उठा। क्रिसमस सेलिब्रेशन पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। प्रार्थना के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दी गईं, केक काटे गए और बच्चों को विशेष उपहार व मिठाइयां वितरित की गईं। कई चर्चों में बच्चों द्वारा छोटे नाट्य मंचन और झांकियों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की कथा प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। क्रिसमस के अवसर पर चर्चों के बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त बल तैनात रहा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद ले सकें। जयपुर में पूरे हफ्ते कार्यक्रम होंगे सेंट एंड्रयूस चर्च के मीडिया इंचार्ज दीपक बेरिस्टो ने बताया – यह खुशनुमा समय है। हम पूरे शहर को इसकी शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस को हर्ष और उल्लास के तरीके से मना रहे हैं। यह नई रोशनी को लेकर आने वाला त्योहार है। यहां से नई जिंदगी की शुरुआत की जा सकती है। सेंट एंड्रयूस चर्च के सेक्रेटरी जॉन जेक्शन ने कहा कि इस पूरे वीक में काफी इवेंट हम कर रहे है। यहां स्पोर्ट्स इवेंट भी रखे गए है। आगे के दिनों में डिनर भी प्लान किया गया है। क्रिसमस पर पूरा माहौल उल्लास के साथ सेलिब्रेशन कर रहे हैं। बच्चे और युवाओं को उपहार भी मिल रहा है। घाटगेट स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च राजस्थान के सबसे पुराने चर्चों में से एक है, जिसका निर्माण 19वीं सदी के अंतिम दौर में हुआ था। बताया जाता है कि तत्कालीन जयपुर के महाराजा द्वारा दी गई भूमि पर इस चर्च का निर्माण किया गया। यहां न केवल क्रिसमस, बल्कि ईस्टर जैसे पर्व भी पारंपरिक और भव्य रूप से मनाए जाते हैं। इसी तरह सेंट जेवियर्स चर्च और सेंट जेवियर्स चर्च अशोक नगर में भी पारंपरिक प्रार्थनाओं के साथ कलात्मक सजावट देखने को मिली। कहीं स्कॉटिश शैली की वास्तुकला झलकती नजर आई, तो कहीं भारतीय और ब्रिटिश वास्तु कला का संगम दिखा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *