राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्ञान और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत, प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ‘अटल ज्ञान केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे। इसी क्रम में डूंगरपुर जिले में 31 अटल ज्ञान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 87 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इन केंद्रों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को डिजिटल शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर संबंधी मार्गदर्शन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। जिला परिषद के एसीईओ अनिल पहाड़िया ने बताया कि डूंगरपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्ञान और विकास को बढ़ावा देने के लिए पहले चरण में 3000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायत मुख्यालयों को प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत जिले की 31 पंचायतों का चयन किया गया है। इनमें सागवाड़ा पंचायत समिति में 7, बिछीवाड़ा में 6, सीमलवाड़ा में 5, डूंगरपुर में 3, साबला में 3, आसपुर, गलियाकोट और दोवड़ा में 2-2, तथा झोथरी पंचायत समिति में एक अटल ज्ञान केंद्र खोला जाएगा। पहाड़िया ने जानकारी दी कि प्रत्येक अटल ज्ञान केंद्र के भवन निर्माण पर 8 लाख रुपए और फर्नीचर तथा कंप्यूटर व्यवस्था पर 4.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन केंद्रों पर आधुनिक कंप्यूटर लैब, ई-लाइब्रेरी, विभिन्न पुस्तकें, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। इसका लक्ष्य युवाओं को ग्राम स्तर पर ही सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। प्रत्येक केंद्र के संचालन के लिए एक प्रशिक्षित ‘अटल प्रेरक’ नियुक्त किया जाएगा। यह स्थानीय युवा होगा, जिसे विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ‘अटल प्रेरक’ केंद्र के दैनिक कार्यों का प्रबंधन करेगा और आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा।


