पलवल में CPLO यूनियन का मांगों को लेकर प्रदर्शन:डीसी को सौंपा ज्ञापन, नारेबाजी कर आंदोलन की दी चेतावनी

पलवल में CPLO यूनियन का मांगों को लेकर प्रदर्शन:डीसी को सौंपा ज्ञापन, नारेबाजी कर आंदोलन की दी चेतावनी

पलवल जिले में हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर्स (सीपीएलओ) यूनियन ने अपनी लंबित मांगों और विभागीय समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पीएमएस के जिला मंत्री गुलाब सिंह और राकेश कुमार के साथ-साथ सीपीएलओ के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौहान और जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने किया। भत्ते उपलब्ध कराने की मांग प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की मुख्य मांगों में यह शामिल है कि सीपीएलओ की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से पंचायत विभाग और शहरी सीपीएलओ की जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकाय को सौंपी जाए, ताकि कार्य और प्रशासनिक नियंत्रण में सफलता बनी रहे। वे टेक्निकल पोस्ट के समान बेसिक वेतन, अन्य सभी सरकारी सुविधाएं और भत्ते उपलब्ध कराने की भी मांग कर रहे हैं। हर महीने की 7 तारीख को दें वेतन यूनियन की मांग है कि सीपीएलओ का मासिक वेतन हर महीने की सात तारीख तक सुनिश्चित रूप से प्रदान किया जाए। इसके अतिरिक्त मार्च 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक सीपीएलओ के बकाया वेतन का भुगतान भी किया जाए। पंचायती राज विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे यूनियन के नेताओं का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से पूरी निष्ठा के साथ पंचायती राज विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उनके भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने अपनी मांगों के पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *