रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास ब्यूटी पार्लर में महिला की तेजधार हथियार से वार करते हुए हत्या कर दी। सूचना पाकर ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर डीएसपी रवि खुंडिया भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। मृतका की पहचान कबीर कॉलोनी निवासी माया पुत्री महेंद्र सिंह के रूप में हुई, जिसका माता दरवाजा चौक के पास ब्यूटी पार्लर है। माया का उसके भाई ने ही तेज धार हथियार से गला काटकर मर्डर किया है। जबकि बीच बचाव करने आई सहयोगी लड़की लक्ष्मी भी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। माया का हो चुका तलाक माया की शादी हो चुकी थी और उसके बाद पति से तलाक भी हो गया। माया ब्यूटी पार्लर में काम करके अपना गुजारा कर रही थी। माया का उसके भाई के साथ किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बहन की हत्या करने वाले उसके भाई को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में कर रही जांच डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि पुलिस को एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले उसके भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


