लुधियाना टिब्बा इलाके में 3 बाइकों पर आए 9 बदमाश:लुधियाना टिब्बा इलाके में 3 बाइकों पर आए 9 लूटेरे CCTV आई सामने

लुधियाना टिब्बा इलाके में 3 बाइकों पर आए 9 बदमाश:लुधियाना टिब्बा इलाके में 3 बाइकों पर आए 9 लूटेरे CCTV आई सामने

लुधियाना के टिब्बा इलाके में गोपाल नगर चौक के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन बाइकों पर आए 9 बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसकी बाइक लूट ली। वारदात नामदेव कॉलोनी के पास हुई और पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हो गया है। युवक घर से माया पूरी की तरफ रिश्तेदार को लेने जा रहा था, तभी अचानक बदमाशों ने उसे घेर लिया। CCTV में पूरी वारदात कैद फुटेज में दिखता है कि युवक अपनी बाइक से गोपाल नगर रोड पर जा रहा होता है। तभी सामने से एक बाइक आती है, जिस पर तीन युवक बैठे दिखाई देते हैं। इनमें से एक बदमाश चलते युवक को जोरदार लात मारकर सड़क पर गिरा देता है। युवक गिरते ही दो और बाइकों पर सवार छह बदमाश भी वहां पहुंच जाते हैं। कुल 9 बदमाश युवक को चारों तरफ से घेर लेते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी लगातार उसके ऊपर हमला करते हैं, तेज वार करते हैं और उसे कई बार गिरा देते हैं। हमले के दौरान युवक अपनी बाइक बचाने की कोशिश करता रहता है, लेकिन बदमाश उसे बेरहमी से पीटते रहते हैं। इसी बीच एक ऑटो भी वहां से गुजरता है, लेकिन आरोपी बिना डरे युवक पर वार करते रहते हैं। इसके बाद एक बाइक पर आए तीन बदमाश उसकी बाइक उठाकर फरार हो जाते हैं, जबकि बाकी आरोपी दूसरी दिशा में भाग जाते हैं। SHO टिब्बा का बयान इस मामले में SHO टिब्बा अमरजीत सिंह ने कहा कि वह इस समय कोर्ट में हैं और करीब 1 घंटे बाद पूरी जानकारी साझा करेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *