टीकमगढ़ में ‘लव जिहाद’ के एक मामले में यूपी की बानपुर थाना पुलिस ने आरोपी अमजद खान के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी बानपुर का निवासी है। दो दिन पहले अमजद खान को टीकमगढ़ की एक निजी लॉज में एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा गया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया था, हालांकि लड़की मौके से भाग गई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन से मिले अश्लील वीडियो के आधार पर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को बानपुर थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने नाबालिग लड़की का पता लगाकर उसके बयान दर्ज किए, जिसके आधार पर अमजद खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उठमालिया ने बताया कि अमजद के पकड़े जाने और उसके मोबाइल के वीडियो वायरल होने के बाद बानपुर थाना क्षेत्र की एक अन्य नाबालिग ने जहर खा लिया था। नाबालिग ने अमजद पर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बजरंग दल ने की सख्त कार्रवाई की मांग इस सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता बानपुर पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। नीलेश उठमालिया और विहिप के गोरक्षा प्रमुख अशोक सेन ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए एक बड़ा रैकेट करार दिया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बानपुर थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने बताया कि नाबालिग और उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी अमजद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


