ठंड में गौवंश की सुरक्षा के लिए अनूठी पहल:’ढाल द हिंदू कवच’ टीम की ओर पहनाए जा रहे जूट के बोरे; एक्सीडेंट से बचने के लिए रेडियम बेल्ट

ठंड में गौवंश की सुरक्षा के लिए अनूठी पहल:’ढाल द हिंदू कवच’ टीम की ओर पहनाए जा रहे जूट के बोरे; एक्सीडेंट से बचने के लिए रेडियम बेल्ट

सर्दी के मौसम में सड़कों पर घूमने वाले गौवंश की सुरक्षा को लेकर नालंदा में एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। ‘ढाल द हिंदू कवच’ नामक संगठन ने गायों को ठंड से बचाने और सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए एक अभिनव योजना शुरू की है। इस पहल के तहत गौवंश को जूट के बोरे और विशेष रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं। जूट के बोरे से पशुओं को कड़ाके की ठंड में गर्मी मिलती है, जबकि रेडियम बेल्ट रात्रिकालीन दुर्घटनाओं से बचाव में सहायक है। संगठन के पंचम कुमार ने बताया कि बेल्ट के बीच में लगी रेडियम पट्टी पर जब किसी वाहन की लाइट पड़ती है तो वह चमक उठती है। जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशुओं की मौजूदगी का संकेत मिल जाता है। गौसेवकों की समर्पित टीम संगठन के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान ठंड के शुरुआत से ही जारी है। टीम ने बिहार शरीफ में खुले में घूम रहे सभी गौवंश को इन सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया है। इस पहल में आयुष कुमार, पंचम सिंह, दिलीप सिंह, आनंद सिंह, मोहित कुमार, अडवाणी, संजीव कुमार, पंकज दास, धन्नू कुमार, अमित कुमार, सत्यम सिंह, शिवम सिंह और चितरंजन कुमार सहित अनेक गौसेवक शामिल है। नागरिकों से अपील संगठन के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग गौसेवा में रुचि रखते हैं, वे इस अभियान से जुड़ें। क्योंकि गाय बचेगी तो गांव बचेगा और गांव बचेगा तो देश बचेगा। सर्दी के मौसम में सड़कों पर घूमने वाले गौवंश की सुरक्षा को लेकर नालंदा में एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। ‘ढाल द हिंदू कवच’ नामक संगठन ने गायों को ठंड से बचाने और सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए एक अभिनव योजना शुरू की है। इस पहल के तहत गौवंश को जूट के बोरे और विशेष रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं। जूट के बोरे से पशुओं को कड़ाके की ठंड में गर्मी मिलती है, जबकि रेडियम बेल्ट रात्रिकालीन दुर्घटनाओं से बचाव में सहायक है। संगठन के पंचम कुमार ने बताया कि बेल्ट के बीच में लगी रेडियम पट्टी पर जब किसी वाहन की लाइट पड़ती है तो वह चमक उठती है। जिससे वाहन चालकों को दूर से ही पशुओं की मौजूदगी का संकेत मिल जाता है। गौसेवकों की समर्पित टीम संगठन के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान ठंड के शुरुआत से ही जारी है। टीम ने बिहार शरीफ में खुले में घूम रहे सभी गौवंश को इन सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित किया है। इस पहल में आयुष कुमार, पंचम सिंह, दिलीप सिंह, आनंद सिंह, मोहित कुमार, अडवाणी, संजीव कुमार, पंकज दास, धन्नू कुमार, अमित कुमार, सत्यम सिंह, शिवम सिंह और चितरंजन कुमार सहित अनेक गौसेवक शामिल है। नागरिकों से अपील संगठन के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग गौसेवा में रुचि रखते हैं, वे इस अभियान से जुड़ें। क्योंकि गाय बचेगी तो गांव बचेगा और गांव बचेगा तो देश बचेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *