बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोठरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोएडा निवासी इशू की शादी दो साल पहले गोठरा गांव के सचिन से हुई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहा था। यह मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एक महिला परिजन ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।


