अयोध्या में रामलला की दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ की तैयारियां शुरू:27 दिसंबर से मंडल पूजन, 108 वैदिक आचार्यों द्वारा पांच दिवसीय अनुष्ठान

अयोध्या में रामलला की दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ की तैयारियां शुरू:27 दिसंबर से मंडल पूजन, 108 वैदिक आचार्यों द्वारा पांच दिवसीय अनुष्ठान

राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में 27 दिसंबर से प्रस्तावित रामलला के मंडल पूजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इस धार्मिक आयोजन के लिए कर्नाटक और तमिलनाडु से वैदिक आचार्यों का बुधवार को अयोध्या आगमन हुआ। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक आचार्य यहां पहुंच चुके हैं, जो अपने साथ आवश्यक पूजन सामग्री भी लेकर आए हैं। बताया गया कि कुल 108 वैदिक आचार्य पांच दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में विभिन्न वैदिक ग्रंथों का पारायण, जप और हवन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी एवं पेजावर मठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ 26 दिसंबर की सुबह अयोध्या पहुंचेंगे। प्रतिदिन निकलेगी भगवान की पालकी यात्रा 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन सायंकाल भगवान राम की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि यह यात्रा मंदिर परिसर के भीतर ही सीमित रहेगी। 31 दिसंबर को रामलला के अभिषेक का दूरदर्शन पर होगा सीधा प्रसारण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न मठ-मंदिरों के संतों और ट्रस्ट के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक यात्री सेवा केंद्र में हुई। बैठक में ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक चलने वाले उत्सव के दौरान रामलला को समर्पित राग सेवा सहित सभी प्रमुख धार्मिक कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी और दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। प्रतिष्ठा द्वादशी के दिन होने वाले रामलला के अभिषेक का भी लाइव प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि अंगद टीला पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आम श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार भाग ले सकेंगे। प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर ट्रस्ट ने जारी किया आकर्षक वीडियो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्रतिष्ठा द्वादशी के पंचदिवसीय कार्यक्रम को लेकर बुधवार देर शाम को एक बेहद आकर्षक वीडियो जारी किया गया। कर्णप्रिय भजन के साथ जारी इस वीडियो में दो अलग-अलग दृश्य शामिल हैं। पहले वीडियो में राम मंदिर और पूरे परिसर को दिखाया गया है, जहां श्रद्धालु दर्शन के लिए प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से भव्य ढंग से सजाते हुए दिखाया गया है। हालांकि वीडियो ध्वजारोहण समारोह का है, लेकिन संदेश यह दिया गया है कि इस बार भी आंतरिक साज-सज्जा सादगीपूर्ण रहेगी, जैसी पहले की गई थी। वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जनसभा में अभिवादन करते हुए भी दिखाया गया है। 29 दिसंबर से शुरू होंगे सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम ट्रस्ट की मीडिया टीम के अनुसार 29 दिसंबर को सुबह 8 से 2 बजे तक संगीतमय मानस पाठ होगा। – दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा रामकथा प्रवचन होगा। – सायंकाल 5:30 से 7 बजे तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति दी जाएगी। – 30 दिसंबर को भी यही कार्यक्रम दोहराया जाएगा। 31 दिसंबर (प्रतिष्ठा द्वादशी) को – सुबह 8 से 12:30 बजे तक संगीतमय मानस पाठ, – दोपहर 1 से 3 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा समारोह का उद्घाटन व संबोधन, – शाम 6 से 7:30 बजे तक कवि सम्मेलन और अंशिका सिंह (वाराणसी) द्वारा नृत्य प्रस्तुति होगी। – 27–28 दिसंबर को रामनगरी में होगा प्रदेश स्त रीय महापौर सम्मेलन।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *