संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सिद्धार्थनगर निवासी तीजू पुत्र किशोर की बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी। तीजू पुत्र किशोर सिद्धार्थनगर जिले के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के बनगडोरी गांव के रहने वाले थे। वे मंगलवार को बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे। बेलहर स्टेट बैंक के पास ठंड और कोहरे के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में तीजू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बनगडोरी के प्रधान के बेटे अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मृतक तीजू अपने दो भाइयों में बड़े थे। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। मृतक की पत्नी का नाम लालती है।


