बलिया के फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इनमें उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस शामिल हैं। भारतीय रेल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यह नई व्यवस्था 30 दिसंबर से लागू होगी। भारतीय रेल के निर्देशों के मुताबिक, गाड़ी संख्या 13083/84 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (उत्सर्ग एक्सप्रेस) और गाड़ी संख्या 15231/32 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अब फेफना रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। गाड़ी संख्या 13083 उत्सर्ग एक्सप्रेस (अप साइड) फेफना स्टेशन पर शाम 7:49 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 13084 उत्सर्ग एक्सप्रेस (डाउन साइड) सुबह 5:42 बजे फेफना आएगी और दो मिनट रुककर रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (अप साइड) फेफना जंक्शन पर शाम 4:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (डाउन साइड) रात 11:41 बजे फेफना स्टेशन पर आएगी और दो मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ेगी। यह ठहराव क्षेत्रीय संघर्ष समिति के लंबे आंदोलन का परिणाम है। समिति के संयोजक जनार्दन सिंह के नेतृत्व में फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 1 अगस्त 2024 को रेल आंदोलन शुरू हुआ था, जो 41 दिनों तक चला और 10 सितंबर 2024 को एक समझौते के बाद समाप्त हुआ। आंदोलन समाप्त होने के बाद भी, समिति के सदस्य फेफना रेलवे जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंप रहे थे।


