प्रतापगढ़ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन विभाग ने रातभर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की। इस दौरान पांच ट्रकों को सीज किया गया और कुल 20 वाहनों पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए एक्शन लिया गया। यह अभियान एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने विशेष रूप से दूसरे जनपदों की ओर जा रहे ओवरलोड भारी वाहनों पर नजर रखी। जांच के दौरान, नियमों का उल्लंघन करते पाए गए पांच ओवरलोड ट्रकों को जब्त (सीज) किया गया। इसके अतिरिक्त, चार अन्य भारी वाहनों का ओवरलोडिंग के लिए चालान किया गया। चेकिंग के दौरान ओवरस्पीडिंग, फिटनेस की कमी और अधूरे दस्तावेजों के कारण कुल 20 वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन टीम ने वाहन चालकों को ठंड और कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। एआरटीओ प्रवर्तन के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड और कोहरे के मौसम में होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। विभाग ने बताया कि लगातार चेकिंग से न केवल ओवरस्पीडिंग पर अंकुश लग रहा है, बल्कि ओवरलोडिंग भी उजागर हो रही है। प्रशासन ने इस तरह के अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।


