शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे पर एक व्यक्ति से हथियारों के बल पर बाइक लूट ली गई। घटना को आठ दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। पीड़ित कार्रवाई के लिए थानों के चक्कर लगा रहा है। यह घटना बाबरी थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास हुई। मुजफ्फरनगर से शामली आ रहे राजकुमार पुत्र मदन सिंह निवासी शामली को दो अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर रोककर उनकी बाइक लूट ली। पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है और न ही उन्हें गिरफ्तार कर सकी है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। गौरतलब है कि यह वारदात नेशनल हाईवे पर हुई, और घटनास्थल पुलिस चौकी तथा थाना पुलिस से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। इतनी करीब से घटना को अंजाम देना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।


