शाहजहांपुर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी का आरोप है। पुलिस ने उनके कब्जे से 94 गौवंशीय पशु बरामद किए हैं। सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी हर साल गौवंशीय पशुओं को गंगा किनारे चराने के बहाने उत्तर प्रदेश लाते थे। कुछ समय रुकने के बाद वे स्थानीय लोगों के पशुओं को भी अपने साथ ले लेते थे। राजस्थान लौटते समय वे इन पशुओं को कसाइयों को बेच देते थे। देर रात जलालाबाद थाना पुलिस ने कुछ लोगों को रस्सी से बांधकर गौवंशीय पशुओं को ले जाते हुए देखा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे करीब दो महीने पहले बूंदी और टोंक, राजस्थान से अपने निजी पशुओं को चराने के लिए आए थे। बरामद किए गए 94 पशुओं में 80 गायें और 14 सांड/बैल शामिल हैं। पुलिस ने इन पशुओं को ग्राम बझेड़ा स्थित गौशाला में महुआडाडी के ग्राम प्रधान को सौंप दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी राजू, मांगीलाल, सीमा, सीता और कमला के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की पूछताछ जारी है।


