ललितपुर में बुधवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एनएच 44) पर चलती बाइक से गिरने के बाद एक महिला की झांसी ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। यह घटना जखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसी के मजरा खिरकन की है। 50 वर्षीय विमला, पत्नी काशीराम, बुधवार शाम गांव के ही एक दंपति के साथ बाइक से ललितपुर आ रही थीं। हाईवे पर टोल टैक्स के पास अचानक वह चलती बाइक से नीचे गिर गईं। हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल विमला को मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही विमला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को घर ले गए और उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।


