ISI के टारगेट पर शिवराज, 30 दिन बाद बढ़ी सुरक्षा:12 नवंबर को गृह मंत्रालय ने भेजा था पत्र; पीसीसी चीफ पटवारी बोले- ये बड़ी लापरवाही

ISI के टारगेट पर शिवराज, 30 दिन बाद बढ़ी सुरक्षा:12 नवंबर को गृह मंत्रालय ने भेजा था पत्र; पीसीसी चीफ पटवारी बोले- ये बड़ी लापरवाही

12 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा था। इस पत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया था। गृह मंत्रालय के पत्र के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान के संबंध में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा इंटरेस्ट दिखाया जा रहा है। इस गंभीरता को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए। लेकिन, मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को सुरक्षा देने में एक महीने का वक्त लगा दिया। इस पत्र की प्रतिलिपि मध्य प्रदेश के डीजीपी और दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) को भी भेजी गई थी। पत्र की कॉपी भास्कर के पास है। 30 दिन बाद बढ़ाई गई सुरक्षा 12 नवंबर के पत्र पर भोपाल पुलिस ने एक महीने बाद तत्परता दिखाई। यानी 12 दिसंबर को भोपाल के 74 बंगला स्थित शिवराज सिंह चौहान के आवास बी-8 और बी-9 के सामने बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। पत्र में लिखा- आईएसआई ने शिवराज सिंह से संबंधित जानकारी जुटाने में रुचि दिखाई 12 नवंबर 2025 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय (आईएस-1 डिवीजन, वीआईपी सुरक्षा इकाई) ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सूचना दी। पत्र में बताया गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने शिवराज सिंह चौहान से संबंधित जानकारी जुटाने में रुचि दिखाई है। इस सुरक्षा इनपुट को ध्यान में रखते हुए शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। वर्तमान में वे केंद्र सरकार द्वारा Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं और मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा भी उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। पत्र में मध्यप्रदेश सरकार और दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया गया है कि इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को समुचित रूप से मजबूत और संतुलित किया जाए, ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके। जीतू पटवारी बोले- ये लापरवाही है शिवराज की सुरक्षा पर एक महीने बाद संज्ञान लिए जाने के मामले पर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, सुरक्षा की बात है तो स्वाभाविक है, सरकार को जागना चाहिए। एक महीने पहले लेटर आना और एक महीने बाद सिक्योरिटी पर संज्ञान लेना, ये लापरवाही है। इस पर केन्द्र और राज्य को ध्यान देना चाहिए था। मैं समझता हूं कि अगर कोई थ्रेट है तो सरकार को इसमें सकारात्मकता से काम करना चाहिए। लगातार हो रही हैं शिवराज का काफिला रोकने की घटनाएं पिछले तीन-चार महीनों से लगातार शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोकने और सुरक्षा घेरा तोड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। खातेगांव: शिवराज की कार के सामने बैठा युवक दो दिन पहले, 23 दिसंबर को, खातेगांव दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कांग्रेस नेता रोहित बंडावाला ने रोक लिया। कांग्रेस नेता अचानक शिवराज की गाड़ी के आगे बैठ गए। उन्होंने रेलवे और हाईवे में किसानों की जमीनों के अधिग्रहण के मामले को लेकर शिवराज को अपनी बात रखी। अचानक कार के सामने युवकों के आ जाने से सुरक्षाकर्मी तनाव में आ गए, हालांकि उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। शिवराज सिंह को घेरा, जमकर की नारेबाजी:सीहोर में कांग्रेस ने रोका काफिला
6 अक्टूबर को सीहोर जिले के बिलकिसगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने किसानों को मुआवजा और फसल बीमा की समस्याओं को लेकर विरोध जताया और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान को गुलाब का फूल भी दिया। काफिला रोके जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने हल्के अंदाज में कहा- ‘हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं रुकते हैं, सबकी सुनते हैं। पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना।’ शिवराज की यह बात सुनकर कांग्रेस नेता भी मुस्कुराने लगे। सतना में खाद के लिए रोका शिवराज सिंह का काफिला 11 सितंबर को सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने शिवराज सिंह ने से खाद की कमी समेत किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर बात की। कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सतना जिले में किसानों को खाद की उपलब्धता और वितरण में लगातार परेशानी हो रही है। समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने साफ कहा कि किसान पहले ही प्राकृतिक आपदाओं और महंगे खेती खर्च से जूझ रहे हैं, ऊपर से खाद का संकट उन्हें और नुकसान पहुंचा रहा है। ये खबर भी पढ़ें… केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को पाकिस्तान से खतरा:गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाई केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को उन पर हमले का इनपुट मिला है। जिसके बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली में शिवराज के आवास पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई। भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारो तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की है। दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। पढ़िए पूरी खबर।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *