बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भले ही कह चुके हों कि वे किस दल में हैं, वे ही बताएंगी? परंतु भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीना में अलग ही बयान दिया है। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए बीना आए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- हमारी बहन सप्रे विधायिका हैं, कांग्रेस ने उनको टिकट दिया था, आज हमारे साथ हैं। बहुत स्वच्छ छवि है, लोग बड़ी तारीफ करते हैं। ये एक-दो बार मिली हैं मुझसे और मुझे लगा कि धरती में पकड़ है इनकी। गौरतलब है कि बीना विधायक सप्रे किस दल में हैं इस मामले को लेकर सुर्खियां लगातार बनती रहती हैं। फिलहाल यह मामला हाई कोर्ट में भी चल रहा है। इसके पहले एसआईआर सर्वे को लेकर 29 नवंबर को बीना में भाजपा की बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं सागर सांसद लता वानखेड़े ने भी कहा था कि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और वे निरंतर हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। भोपाल में विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया द्वारा पूछे सवाल- निर्मला सप्रे बीजेपी में हैं या नहीं? के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा था भारतीय जनता पार्टी के 164 विधायक हैं। उनके नाम पूछेंगे तो मैं बता दूंगा। अब कौन किस दल में है, ये उसी से पूछो, वे ही बताएंगी। ऐसे में सप्रे को लेकर भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री और क्षेत्रीय सांसद के बयान के बाद से राजनीति गरमा गई है।


