रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:पत्नी दिव्या के बॉयफ्रेंड कांस्टेबल के खिलाफ 644 पन्नों की चार्जशीट, प्रॉपर्टी के लालच में किया तंग

रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:पत्नी दिव्या के बॉयफ्रेंड कांस्टेबल के खिलाफ 644 पन्नों की चार्जशीट, प्रॉपर्टी के लालच में किया तंग

हरियाणा के रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी पत्नी दिव्या के कथित बॉयफ्रेंड महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल दीपक सोनवणे के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस मामले में 14 जनवरी 2026 को अगली सुनवाई होगी। चार्जशीट में कई अहम खुलासे हैं। इनमें दीपक से हुई पूछताछ के दौरान सामने आई बातें भी शामिल हैं। 644 पन्नों की चार्जशीट में जिक्र है कि पुलिस पूछताछ के दौरान दीपक ने माना कि वो और दिव्या ये सोचते थे कि किस तरह मगन सुहाग को तंग किया जाए ताकि वो परेशान हो जाए। दिव्या ने मेरी व दिव्या की आपत्तिजनक वीडियो मगन के मोबाइल पर सेंड की। जिससे मगन परेशान हो गया और फांसी लगा ली। दिव्या ने बताया था कि मेरे पति मगन के पास गांव में बहुत महंगी जमीन है। गांव डोभ निवासी मगन ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या व उसे बॉयफ्रेंड दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। मगन की वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने केस दर्ज करके दिव्या को काबू किया था, जबकि मामले में आरोपी दीपक को हाईकोर्ट से राहत मिल गई और उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। अब जानिए, 644 पेज की चार्जशीट में क्या-क्या… मगन के परिवार ने लगाए ये आरोप… दिव्या के पहले पति को पैसे देकर की थी सेटलमेंट
मगन से शादी करने से पहले दिव्या का पहले पति विक्की से एक बेटा भी है, जो अपने पिता के पास रहता है। विक्की भी मुंबई में ही रहता है। मगन ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई, उसमें साफ कहा कि उसे शादी के डेढ़ साल बाद दिव्या की पहली शादी के बारे में पता चला। पता चलने के बाद दिव्या के पहले पति को पैसे देकर सेटलमेंट की गई। 21 दिन के बेटे को लेकर ससुराल गई दिव्या
जमानत याचिका में कहा कि 3 जुलाई 2019 को दिव्या व मगन ने प्रेम विवाह किया। परिवार के लोगों ने शादी को स्वीकार नहीं किया तो मगन के साथ रोहतक में किराए पर रहने लगी। 2021 में लड़के को जन्म दिया। जब लड़का 21 दिन का था तो दिव्या अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन ससुराल में मगन के परिवार ने जाति व दहेज के लिए दिव्या से झगड़ा करना शुरू कर दिया। मां बाप को जान से मारने की दी थी धमकी
मगन के पिता रणबीर सिंह ने आरोप लगाया कि दिव्या व उसके प्रेमी दीपक ने फोन पर मगन को धमकी दी थी कि अपने माता पिता को मार दे और जमीन बेचकर मुंबई में जमीन खरीदेंगे। ऐसा मगन ने अपनी वीडियो में भी बताया है। पैसों के लिए मगन को बार बार परेशान किया जा रहा था। जानिए, इससे पहले दिव्या की चार्जशीट में कौन से अहम खुलासे…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *