न कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और ना ही आईपीएल का मैच, लेकिन SMS स्टेडियम दर्शकों से हाउसफुल था।क्रिसमस ईव पर स्टेडियम का यह नजारा पूरी तरह से IPL जैसा था। दुनिया के नंबर-वन वनडे बल्लेबाज हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को देखने के लिए स्टेडियम में जनसैलाब उमड़ा। स्टेडियम में लगभग 20 हजार दर्शक पहुंच गए, जबकि उम्मीद 2 से 3 हजार दर्शक की थी। यानी लगभग 600 प्रतिशत ज्यादा दर्शक पहुंच गए अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने। काफी संख्या में तो दर्शक स्टेडियम में घुस ही नहीं पाए। रोहित के चाहने वाले इतनी संख्या में पहुंच गए कि टोंक रोड तक पर जाम लग गया। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दौरान 23 से 24 हजार दर्शक मैच देखने पहुंचते हैं। मैच शुरू होने से पहले ही पहुंच गए 3000 दर्शक 20000 क्रिकेट प्रेमी रोहित को देखने पहुंचे
200+ पुलिसकर्मियों को मोर्चे पर लगाया
50+ प्राइवेट बाउंसर सुरक्षा में लगे पहली बार डोमेस्टिक क्रिकेट में SMS हाउसफुल हुआ मैच 9 बजे शुरू होना था, लेकिन क्रिकेटप्रेमी सुबह 6 बजे से ही स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए थे। जब मैच शुरू हुआ, उस समय तक स्टेडियम में 3000 के करीब दर्शक थे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा दर्शकों की संख्या बढ़ती गई और स्टेडियम हाउसफुल हो गया। 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को स्टेडियम में मोर्चे पर लगाया। 50 से ज्यादा बाउंसर भी स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। सिक्किम टीम, ऐसा लगा जैसे सीधे बॉर्डर से आई है सिक्किम टीम को मैच में 8 विकेट से हार मिली। टीम के खिलाड़ी जो यूनिफॉर्म पहनकर बैठे थे, ऐसा लगा जैसे कि वे सीधे बॉर्डर से मैच खेलने आए हैं।


