गोरौल|राज्य सरकार के निर्देशानुसार गोरौल के पंचायतों में प्रशासन गांव की ओर का शिविर आयोजित किया गया । प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों को मिलाकर कटारमाला पिरापुर सोन्धो सहित चार पंचायतों में यह शिविर आयोजित किये गये । पिछले 21 तारीख से शुरू हुये चार दिवसीय शिविर का समापन होने तक स्वास्स्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, स्वच्छता एवं आवास सहित 20 विभागों संबंधित कुल 1261 शिकायत पत्र लाभुकों ने दाखिल किया। जानकारी अनुसार चार दिवसीय इस शिविर में राजस्व विभाग के 174, आवास योजना एवं स्वच्छता अभियान 97, खाद्य आपूर्ति विभाग के 133, सामाजिक सुरक्षा के 89, बाल विकास परियोजना के 48, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के संबंध में 62 सहित अन्य विभागों के कुल 1261 आवेदन दिये गये। गोरौल|राज्य सरकार के निर्देशानुसार गोरौल के पंचायतों में प्रशासन गांव की ओर का शिविर आयोजित किया गया । प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायतों को मिलाकर कटारमाला पिरापुर सोन्धो सहित चार पंचायतों में यह शिविर आयोजित किये गये । पिछले 21 तारीख से शुरू हुये चार दिवसीय शिविर का समापन होने तक स्वास्स्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, स्वच्छता एवं आवास सहित 20 विभागों संबंधित कुल 1261 शिकायत पत्र लाभुकों ने दाखिल किया। जानकारी अनुसार चार दिवसीय इस शिविर में राजस्व विभाग के 174, आवास योजना एवं स्वच्छता अभियान 97, खाद्य आपूर्ति विभाग के 133, सामाजिक सुरक्षा के 89, बाल विकास परियोजना के 48, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के संबंध में 62 सहित अन्य विभागों के कुल 1261 आवेदन दिये गये।


