बाड़मेर | 400 केवी जीएसएस रारावि प्रसारण निगम बाड़मेर पर चल रहे न्यू ट्रांसफार्मर का 132 केवी मुख्य बस से व 33 केवी मुख्य बस का न्यू ट्रांसफार्मर के साथ कनेक्शन कार्य को लेकर 132 केवी मैन बस का शटडाउन रहेगा। सहायक अभियंता युगल मीणा ने बताया कि इसके चलते 132 केवी बाड़मेर 1 और 2 लाइनें, 132 केवी गडरारोड लाइन, 132 केवी शिव लाइन, 132 केवी मेहलू व 33 केवी जालीपा फीडर जोगासरिया व एनपीएच से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आज दोपहर 2 से 5 बजे तक बंद रहेगी।


